Monday, May 31, 2021

Rewa:- odd/even की तर्ज पर 1 जून से left/right खुलेगा।

 1 जून से रीवा अनलॉक होने जा रहा हैं। 1 जून के बाद रीवा में क्या क्या और कितना किस तरह से खुलेगा इसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर रीवा ने आदेश दिया।

आदेश जारी...

01 जून से रीवा जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में गतिविधियों का होगा संचालन. 


#RewaFightsCorona



रीवा में अनलॉक odd even की तर्ज पर right left side पर किया जा रहा हैं।7 दिन बाद होगी समीक्षा बैठक।

एक दिन राइट साइड की तो दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी

 

1 जून से अनलॉक करने पर कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में  30 मई की सुबह 11.30 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई। जिसमें रीवा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए 50% बाजार खोलने का निर्णय लिया गया। एक दिन राइट साइड की दुकानें दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेगी। यह नियम फिलहाल 7 दिन के लिए है।7 दिनों के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी भविष्य में अनलॉक की प्रक्रिया पर निर्णय करेगी। बसे अपनी 50 प्रतिशत छमता एवं ऑटो रिक्शा को सिर्फ दो यात्रियों की अनुमति दी गई है। शादी में 20 लोग शामिल हो सकेंगे , लेकिन शादी की अनुमति दिन में ही होगी।