Friday, April 30, 2021

18+ ka kise hoga vaccine registration (vaccine registration for 18+)

 1मई के बाद से देश भर में 18+ वर्ष के लोगो को टीकाकार शुरू हो जायेगे। जिसके लिए 28 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।



ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको भारत सरकार के द्वारा बनाई गई वेबसाइट cowin.gov.in par जा कर अपना पंजीयन करवाना होगा ।



वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन आप आरोग्य सेतु एप्लीकेशन या उमंग (UMANG) एप्लीकेशन से भी कर सकते है।

वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर(mobile no) और आधार नंबर (Aadhar ) की जरूरत पड़ेगी ।जिससे  वैक्सीन रजिस्ट्रेशन होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक क्लिक करे

👇👇👇

https://www.e4you.in/2021/04/how-to-register-in-co-win-site-for.html



Thursday, April 29, 2021

Mp board exam 2021 को लेकर बोर्ड ने कही ये बड़ी बात :-


Mp board exam 2021 को लेकर बोर्ड ने कही ये बड़ी बात :- 


Corona महामारी को देखते हुए MP BOARD ने 26 अप्रैल को एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह जानकारी साझा करते हुए यह जानकारी दी ।


MP BOARD की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। 12वीं की परीक्षाएं एक जून से ऑनलाइन मोड में कराने पर विचार किया जा रहा है, जबकि 10वीं के छात्रों को सीबीएसई  की तर्ज पर आंतरिक मूल्याकन के आधार पर पास करने पर चर्चा हुई है। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इसको लेकर सोमवार को इंदर सिंह परमार की तरफ से एक बैठक भी बुलाई गई थी।



एमपी बोर्ड ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा, 'माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेंडरी व्यावसायिक / डिप्लोमा इन प्री - स्कूल एजुकेशन / शारीरिक पत्रोपाधि परीक्षाएं दिनांक 30 अप्रैल 2021 और 1 मई 2021 से शुरू होने वाली थीं। ये परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित की गई थीं। सूचित किया जाता है कि मंडल की हाईस्कूल परीक्षा के संबंध में विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के संबंध में निर्णय के बारे में जल्द ही अवगत कराया जाएगा।

देखने की बात है की बोर्ड corona महामारी के बीच क्या फैसला लेता है।बोर्ड परीक्षाएं होती है या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाता हैं । फिलहाल तो परीक्षाएं एक महीने के लिए टाल दी गई है।

Wednesday, April 28, 2021

क्यों और कैसे हो रहे कॉलेज /विश्वविद्यालयों में ओपन बुक एग्जाम (Open book exam in universities/colleges) what is open book exam?why and how it conducts?

 कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते लगभग सभी विश्वविद्यालयों ने ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से यूजी फाइनल ईयर तथा पीजी फाइनल ईयर परीक्षा करवाने का फैसला किया है।


क्या है ओपन बुक परीक्षा :- 



 ओपन-बुक परीक्षा प्रणाली में परीक्षार्थियों को सवालों के जवाब देते समय अपने पाठ्य पुस्तकों, नोट्स और अन्य स्वीकृत सामग्री की मदद लेने की अनुमति होती है. छात्र अपने घरों में बैठकर वेब पोर्टल से अपने-अपने पाठ्यक्रम के प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे और सवालों के जवाब उत्तर-पुस्तिका में लिखकर भेजेंगे.


Open book exam  लेने की विधि :- 


यहां परीक्षार्थी को एक तय समय पर ऑनलाइन पेपर सेट भेजे जाते हैं,जिसे परीक्षार्थी विशेष लॉग इन के जरिए संस्थान के विशेष पोर्टल पर जाकर परीक्षा देते हैं। परीक्षा के दौरान वे पाठ्य पुस्तकों, गाइड, नोट्स और अन्य सहायक सामाग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं, समय ओवर होते ही स्टूडेंट्स ऑटोमैटिक पोर्टल से लॉग आउट हो जाते हैं। इस प्रकार निश्चित समय में स्टूडेंट्स की कॉपी संस्थान के पास पहुंच जाती है, जिसका मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित किया जाता है।


वहीं कुछ विश्वविद्यालय/महाविद्यालय निर्धारित पोर्टल पर पेपर अपलोड कर देती है, जिसे स्टूडेंट लोग इन पासवर्ड से डाउनलोड कर के निर्धारित समय के भीतर संस्थान में जमा करते है।जिसका मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित किया जाता है।


ओपन बुक एग्जाम सही है या गलत ?


ओपन बुक एग्जाम को लेकर लोगो और कुछ विशेषज्ञों की भी राय आपस में बटी हुई दिखाई देती है लेकिन corona की इस परिस्थिति में यह एक बढ़िया उपाय है।

जिससे की छात्रों का साल भी नहीं बर्बाद जाएगा और corona महामारी के विस्तार को भी कम किया जा सकता हैं।



Tuesday, April 27, 2021

Pm cares fund से देशभर में लगेंगे 551 PSA ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

 पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड (CARES CARES FUND) से 551 PSA ऑक्सीजन प्लांट की घोषणा की, जो हर जिले के लिए एक है



 इस वर्ष की शुरुआत में 162 स्वीकृत किए गए थे


 जैसे ही देश भर में ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल फिर से शुरू हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संकट को कम करने के लिए प्रत्येक जिले के लिए ऑक्सीजन संयंत्रों की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।


 "हर जिले में ऑक्सीजन संयंत्र पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ... एक महत्वपूर्ण निर्णय जो अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ावा देगा और पूरे देश में लोगों की मदद करेगा," उन्होंने कहा कि सरकार ने पीएम केयर फंड से 551 दबाव स्विंग सोखना संयंत्रों की स्थापना की घोषणा की ।


 “अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के प्रधान मंत्री के निर्देश के अनुसार, पीएम कार्स फंड ने 551 समर्पित दबाव स्विंग सोखना (पीएसए) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन की स्थापना के लिए धन के आवंटन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। देश। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि इन पौधों को जल्द से जल्द कार्यात्मक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये संयंत्र जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता को एक प्रमुख बढ़ावा देने का काम करेंगे।


Saturday, April 24, 2021