Friday, May 7, 2021

corona के साथ ओलो की भी मार (रीवा में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि)

 रीवा शहर में आज शाम बारिश के साथ ओले पड़े। वही ग्रामीण इलाको में भारी बारिश के साथ तेज ओले पड़े। ओले का आकार हर जगह अलग अलग रहा परंतु इसका प्रभाव सभी जगह देखने को मिला।





जैसा कि कुछ दिनों से लगातार छूट पुट बारिश हो रही थी उसे देखते हुए पहले से ही ओलावृष्टि का अनुमान लगाया जा रहा था। किसानों में इस बात की सुगबुगाहट लगाई जा रही थी कि जिस तरह रोज रोज बारिश हो रही हैं कही ओले की मार भी न पड़ जाए।


वैसे तो फसल की कटाई गहाई का समय तो निकल चुका है और ज्यादातर लोगों ने अपनी अपनी फसल को काट के रख ली है परंतु कुछ किसान अभी भी फसल की गहाई नहीं पूर्ण कर पाये है उनके लिए ये दोहरी मार साबित होगी । 



वही उन किसानों के लिए ये ओलावृष्टि भरी नुकसान दायक है जिन्होंने अपने खेतो में सब्जी या अन्य व्यापारिक फसल लगा रखी थी। Corona और लॉकडाउन से पहले से परेशान सब्जी व्यापारी और किसानों की फसल पहले ही सड़ रही हैं ऊपर से बिन मौसम बरसात और ओला गिरने से उनका भारी नुकसान होने की संभावना है।



वही शहरी इलाकों में ओलो का कोई खास नुकसान तो नही है , बल्कि गर्मी से राहत मिलेगी।