Tuesday, May 4, 2021

खुद से ही करना होगा मीटर रीडिंग अपलोड 5 तारीख़ है लास्ट डेट (electricity bill)

 पिछले महीने की ही तरह जून महीने की मीटर रीडिंग आपको स्वयं से ही बिजली विभाग के स्मार्ट बिजली एप पर अपलोड करनी होगी।

बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग ठेके पर कराए जा रहे हैं। इसके बाद भी मीटर  रेडिंग का कार्य इन दिनों ठप्प पड़ा हुआ है । परिणाम स्वरूप विभाग ने उपभोक्ताओं से स्वयं मीटर रीडिंग करके रिपोर्ट विभाग को भेजने का फरमान जारी किया है।

 इस आशय का मैसेज भी कनेक्शन धारकों के रजिस्टर संबंधित मोबाइल नंबर में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि अभी तक मीटर रीडिंग का कार्य विभाग के माध्यम से ठेके पर मीटर लीडरों द्वारा यह कार्य किया जाता रहा है। लेकिन मीटर रीडर इन दिनों कोरोना महामारी के चलते कार्य से शायद बाहर हैं इसी के चलते विभाग ने अब मीटर रीडिंग की जिम्मेदारी उपभोक्ताओं को दी है कि वह अपने मीटरों की मोबाइल से रीडिंग लेकर संबंधित कार्यालय को मैसेज भेजें उसी के आधार पर बिजली का बिल भेजा जाएगा।



यहा आपको ये पता होना चाहिए की  कि इसके लिए तारीख भी विद्युत विभाग द्वारा निर्धारित की गई है । विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर भेजे गए मैसेज में बताया गया है कि मीटर रीडिंग की फोटो खीचकर बिजली विभाग के एप्लीकेशन पर अपलोड कर दे इसके लिए बिजली विभाग द्वारा आगामी 5 मई तक का समय निर्धारित किया गया है।