Saturday, May 15, 2021

Slot बुक करने का सबसे आसान तरीका (how to book your vaccination slot in just 10 simple steps), vaccine registration, registration for vaccination, cowin, covishield, covaxin, covid vaccination registration

 वैक्सीनेशन के लिए registration और Slot बुक करने के तरीके को हम यहां पर 10 आसान स्टेप को follow करके अपने लिए वैक्सीन की बुकिंग कर सकते है।



1- सबसे पहले cowin पोर्टल पर जाएं इसके लिए आपको कंप्यूटर या मोबाइल से cowin.gov.in पर जाना होगा।

2- आपके स्क्रीन के राइट हैंड साइड पर ऊपर की ओर Regrister या sign in yourself पर क्लिक करें।

3- अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Get OTP पर क्लिक करें।

4- मोबाइल में हाय OTP को एंटर कर वेरीफाई करे।

5- इसके बाद वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करें यहां आपको फोटो ID प्रूफ ,Name, Gender, जन्म का साल (Birth year) एंटर करना होगा। ध्यान रहे कि जो भी जानकारी आप डाल रहे हैं ।उस फोटो ID proof के हिसाब से एंटर करें वैक्सीनेशन के समय यह आईडी को अपने साथ ले जाना होगा।

6- रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस जहां समाप्त हो जाती हैं। अब आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

7- Appointment schedule करने के लिए रजिस्टर्ड व्यक्ति के नाम के आगे schedule पर क्लिक करें।

8- यहां आप पिन कोड या जिले के आधार पर अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर सर्च कर सकते हैं।

9- यहां आप age group, covishield या co-vaxin, free या paid चुन सकेंगे ।

10- अपनी सहूलियत के हिसाब से अपॉइंटमेंट बुक करें अपॉइंटमेंट को खोने के बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। जिसमें 4 अंकों का कोड भी होगा। इस कोड को वैक्सीनेशन के साथ संबंधित स्वास्थ्य कर्मी को दिखाना होगा।

इस तरह से आप वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और Slot की बुकिंग 10 आसान स्टेप की फॉलो करके कर सकते है।