Monday, May 31, 2021

Rewa:- odd/even की तर्ज पर 1 जून से left/right खुलेगा।

 1 जून से रीवा अनलॉक होने जा रहा हैं। 1 जून के बाद रीवा में क्या क्या और कितना किस तरह से खुलेगा इसकी जानकारी देते हुए कलेक्टर रीवा ने आदेश दिया।

आदेश जारी...

01 जून से रीवा जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में गतिविधियों का होगा संचालन. 


#RewaFightsCorona



रीवा में अनलॉक odd even की तर्ज पर right left side पर किया जा रहा हैं।7 दिन बाद होगी समीक्षा बैठक।

एक दिन राइट साइड की तो दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी

 

1 जून से अनलॉक करने पर कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में  30 मई की सुबह 11.30 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई। जिसमें रीवा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए 50% बाजार खोलने का निर्णय लिया गया। एक दिन राइट साइड की दुकानें दूसरे दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेगी। यह नियम फिलहाल 7 दिन के लिए है।7 दिनों के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी भविष्य में अनलॉक की प्रक्रिया पर निर्णय करेगी। बसे अपनी 50 प्रतिशत छमता एवं ऑटो रिक्शा को सिर्फ दो यात्रियों की अनुमति दी गई है। शादी में 20 लोग शामिल हो सकेंगे , लेकिन शादी की अनुमति दिन में ही होगी।


Saturday, May 29, 2021

Trs College exam time table 2021


 Trs College Rewa me exam paper site se download kar apne topic ke anusaar topic nirdharit Sanjay par nirdharit format me jama kare 


Question Paper will be uploaded on 5/06/21 at 11am

Answer sheet should be submitted on 14/06/21 between 11 am to 1 pm according to time table at respective classes.

For download your question paper please visit the trs College wedsite .





Friday, May 28, 2021

Rewa me 6 डॉक्टरों सहित SAF जवान पर दर्ज हुई FIR

 रीवा शहर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में SAF जवान को पीटने वाले डॉक्टरों पर पुलिस कार्रवाई की है। 6 डॉक्टरों के खिलाफ नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ अमहिया थाने में मामला दर्ज ​कराया है। SP राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी हो, अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉक्टर कानून के दायरे में रहें।


अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि ओपीडी में बंधक बनाकर एसएएफ जवान आकाश साहू के साथ मारपीट के मामले में जूनियर डॉ. पृथ्वीराज सिंह, डॉ. रवि पाटिल, डॉ. देवेश गुप्ता, डॉ. शिव शक्ति, डॉ. रजनीश मिश्रा, डॉ. अनिल चौहान, डॉ. अजय पाटीदार, डॉ. हृदेश दीक्षित को नामजद किया है।


वहीं 4 अन्य के खिलाफ आइपीसी की धारा 294, 323, 506, 34, 342 के तहत अमहिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं चिकित्सकों की रिपोर्ट पर SAF जवान के खिलाफ 353, 332, 294 की धाराओं का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जबकि हास्टल में एक युवक को चोरी के आरोप में मारपीट करने पर 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज है।


बता दें कि आकाश साहू SAF का जवान है। वह स्टेट औद्योगिक सुरक्षा बल भटलो में तैनात है। वह कंपनी कमांडर पीसी निहाल का इलाज कराने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल गुरुवार दोपहर आया था। कमांडर के चेकअप के बाद उसने शाम के 5 से 6 बजे के बीच खुद का भी चेकअप करवाने की सोची। वह अपनी प्राइवेट समस्या लेकर जूनियर डॉक्टरों के पास पहुंचा। जहां उसने समस्या डॉक्टरों को बताई। देरी होने पर उसने कहा की वो अपने कंपनी कमांडर के इलाज के लिए आया है इसलिए उसे जल्दी है। 


उसके द्वारा पुलिस का नाम सुनते ही डॉक्टर भड़क गए। इसके बाद अन्य वार्डों में तैनात करीब एक दर्जन डॉक्टरों को बुलाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।जैसे ही उसने फोन लगाने की कोशिश की, तो फोन जब्त कर बंधक बना लिए। रात करीब 8 बजे के बाद अन्य वार्डों के लोगों ने डायल 100 और अमहिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। देर रात तक बैठक चलने के बाद एसपी ने दोनों पक्षों को समझाया और दोनो में सुलह कराने के बाद एफआईआर दर्ज कराई है।


ऐसा कतई बर्दाश्त नहीं

इस मामले में रीवा एसपी ने साफ कहा कि चाहे कोई भी हो, अपराध अपराध होता है। ऐसा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉक्टर कानून के दायरे में रहे। वो किसी के साथ मारपीट नहीं कर सकते है। अगर कोई ऐसा करेगा तो वह कानून की नजरों से नहीं बच सकता है। फिलहाल आपदा की इस घड़ी को देखते हुए पुलिस दोनों पक्षों में सामंजस्य बैठाने की कवायद में जुटी हुई है, क्योंकि जूनियर डॉक्टरों ने जवान को पीटते समय भी कहा था कि होशियारी करोगे, तो हड़ताल कर देंगे।

वहीं, इंदौर में ​कलेक्टर और चिकित्सकों की बहस के बाद हड़ताल का मामला सामने आ चुका है। ऐसे में ​रीवा जिला प्रशासन नई मुसीबत नहीं लेना चाहता है। 


अस्पताल के बाद हॉस्टल में एक युवक को पीटा

दावा किया जा रहा है कि अस्पताल में पुलिस जवान को पीटने वाले चिकित्सक हॉस्टल में भी एक युवक की भी पिटाई की है। यहां उन्होंने चोरी का आरोप लगाकर पीटा है।


Wednesday, May 26, 2021

Lockdown uptade:- 1 जून से खुल जायेगा मध्य प्रदेश।

 आज ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी सार्वजनिक की  "COVID19 के विरुद्ध मध्यप्रदेश जीत की ओर तेजी से अग्रसर है।


जीवन को पटरी पर लाने के लिए 1 जून से हम अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ कर रहे हैं। अत: MPJantaCurfew को अनलॉक करने की प्रक्रिया के लिए आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं।"


सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरणों में तेजी से गिरावट आ रही है। अब प्रदेश के 45 जिलों में कोरोना संक्रमण 5% से कम है। संक्रमण की दृष्टि से प्रदेश का देश में 19वाँ स्थान है। 31 मई तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण शून्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 


श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में प्रदेश में अभी तक 10 हजार 33 कोविड मरीजों का संबंद्ध निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया गया है। योजना में वर्तमान में कोरोना के 5810 मरीज उपचार प्राप्त कर रहे हैं और 4223 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में किल-कोरोना अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत (6 करोड़ 7 लाख 73 हजार 15) ग्रामीण जनता का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया है।  घर-घर जाकर सर्दी, बुखार, खाँसी के मरीजों की पहचान की गई  तथा उन्हें नि:शुल्क मेडिकल-किट वितरित किए गए।


प्रदेश में अभियान के रूप में किया जाए कोरोना वैक्सीनेशन कार्य


◆ वैक्सीन का एक भी डोज न हो व्यर्थ 

◆ 18+ के वैक्सिनेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी 

◆ सीएम श्री चौहान ने की प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा



केंद्र सरकार के it नियमो के खिलाफ व्हाट्सएप कोर्ट में।(Whatsapp V/S Central government)

 केंद्र सरकार और Tweitter विवाद के बाद अब whatsapp V/S केन्द्र सरकार होने जा रहा है ।ताजा खबरों के मुताबिक whatsapp india ने केंद्र सरकार की us गाइडलाइन के खिलाफ  कोर्ट में अपील करने की तैयारी कर रही है।जिसके तहत उसे अपने यूजर के मैसेज का origin की जानकारी सेव करने को कहा गया था। ताकि ओरिजिन का पता लगाया जा सके।



केंद्र के खिलाफ कोर्ट पहुंचा वॉट्सऐप:3 महीने पुरानी सोशल मीडिया गाइडलाइंस को चैलेंज करते हुए कोर्ट में कहा- यह यूजर्स की निजता के अधिकार का हनन हैं।( whatsapp said "this is Voilation of right to privacy of our users")


सोशल मैसेजिंग ऐप whatsapp केंद्र सरकार के नए IT नियमों के खिलाफ कोर्ट पहुंच गई है। तीन महीने पहले 25 मार्च को जारी की गई गाइडलाइन में वॉट्सऐप और whatsapp जैसी कंपनियों को अपने मैसेजिंग ऐप पर से भेजे गए मैसेज के ओरिजिन की जानकारी अपने पास रखनी होगी। केंद्र सरकार के इसी नियम के खिलाफ कंपनी ने अब दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार को चैलेंज किया है।


 कंपनी का कहना है कि सरकार के इस फैसले से लोगों की प्राइवेसी खत्म हो जाएगी। वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने बताया कि मैसेजिंग ऐप से चैट को इस तरह से ट्रेस करना लोगों की निजता के अधिकार का उल्लंघन होगा। हमारे लिए यह वॉट्सऐप पर भेजे गए सारे मैसेज पर नजर रखने जैसा होगा, जिससे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन(end-to-end encryption) का कोई मतलब नहीं बचेगा।


 यहां आपको बताते चले की whatsapp अपनी एंड टू एंड एनक्रिप्शन को लेकर पिछले दिनों भी खबरों मे था। जिसमें उसने अपने प्राइवेसी पॉलिसी को चेंज करने का फैसला किया था जिसका काफी विरोध भी देखा गया था।जिसके बाद इसे कुछ समय के लिए टाल भी दिया गया था।


Tuesday, May 25, 2021

25 मई के बाद Twitter, Facebook और Instagram पर ban लग जाएगा?

 सरकारऔर सोशल मीडिया के बीच चल रही तकरार के बीच सोशल साइट्स के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। जहा केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच जो menupulated media टैग को लेकर विवाद चल रहा था । वही अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सामने नई मुसीबत आ गई है। सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए इसी साल 25 फरवरी को गाइडलाइन जारी की थी और इन्हें लागू करने के लिए 3 महीने का समय दिया था। डेडलाइन मंगलवार यानी 25 मई को खत्म हो रही है। ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने अब तक नहीं बताया है कि गाइडलाइंस को लागू किया गया या नहीं। ऐसे में सरकार इन पर एक्शन ले सकती है।


इस बीच फेसबुक का जवाब आया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह आईटी के नियमों का पालन करेगी। साथ ही कुछ मुद्दों पर सरकार से बातचीत जारी रखेगी। फेसबुक ने यह भी कहा है कि आईटी के नियमों के मुताबिक ऑपरेशनल प्रोसेस लागू करने और एफिशिएंसी बढ़ाने पर काम जारी है। कंपनी इस बात का ध्यान रखेगी कि लोग आजादी से और सुरक्षित तरीके से अपनी बात हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए कह सकें।

 एक नजर में सरकार की गाइडलाइंस देखिए।

 Guidelines at a glance:-


∆ सभी सोशल मीडिया भारत में अपने 3 अधिकारियों, चीफ कॉम्प्लियांस अफसर, नोडल कॉन्टेक्ट पर्सन और रेसिडेंट ग्रेवांस अफसर नियुक्त करें। ये भारत में ही रहते हों। इनके कॉन्टेक्ट नंबर ऐप और वेबसाइट पर पब्लिश किए जाएं।


∆ ये प्लेटफॉर्म ये भी बताएं कि शिकायत दर्ज करवाने की व्यवस्था क्या है। अधिकारी शिकायत पर 24 घंटे के भीतर ध्यान दें और 15 दिन के भीतर शिकायत करने वाले को बताएं कि उसकी शिकायत पर एक्शन क्या लिया गया और नहीं लिया गया तो क्यों नहीं लिया गया।


∆ ऑटोमेटेड टूल्स और तकनीक के जरिए ऐसा सिस्टम बनाएं, जिसके जरिए रेप, बाल यौन शोषण के कंटेंट की पहचान करें। इसके अलावा इन पर ऐसी इन्फर्मेशन की भी पहचान करें, जिसे पहले प्लेटफॉर्म से हटाया गया हो। इन टूल्स के काम करने का रिव्यू करने और इस पर नजर रखने के लिए भी पर्याप्त स्टाफ हो।


∆ प्लेटफॉर्म एक मंथली रिपोर्ट पब्लिश करें। इसमें महीने में आई शिकायतों, उन पर लिए गए एक्शन की जानकारी हो। जो लिंक और कंटेंट हटाया गया हो, उसकी जानकारी दी गई हो।


∆ अगर प्लेटफॉर्म किसी आपत्तिजनक जानकारी को हटाता है तो उसे पहले इस कंटेंट को बनाने वाले, अपलोड करने वाले या शेयर करने वाले को इसकी जानकारी देनी होगी। इसका कारण भी बताना होगा। यूजर को प्लेटफॉर्म के एक्शन के खिलाफ अपील करने का भी मौका दिया जाए। इन विवादों को निपटाने के मैकेनिज्म पर ग्रेवांस अफसर लगातार नजर रखें।


किस पर लागू होगी ये गाइडलाइंस?


50 लाख या इससे ऊपर यूजर बेस वाले मुख्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ये नियम लागू करने के लिए 3 महीने का वक्त दिया गया था। ये मियाद 25 मई को खत्म हो रही है। सिर्फ इंडियन सोशल मीडिया कंपनी कू ने गाइडलाइंस का पालन किया है। इनके अलावा ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी कंपनियों ने अब तक ऐसे किसी कदम की जानकारी नहीं दी है।


 क्या कह रही हैं सोशल मीडिया कंपनिया?


3 अफसरों की नियुक्ति के लिए 3 महीने का समय भी पर्याप्त न होने पर सवाल उठता है? कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने गाइडलाइन लागू करने के लिए 6 महीने का वक्त मांगा है। कुछ मामलों में इन प्लेटफॉर्म का स्टैंडर्ड जवाब होता है कि वो अमेरिका स्थित अपने हेडक्वार्टर्स के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।


ये प्लेटफॉर्म भारत में काम करते हैं, अच्छा मुनाफा कमाते हैं और गाइडलाइंस पर इन्हें अमेरिका से आदेश मिलने का इंतजार रहता है। ट्विटर जैसे कुछ प्लेटफॉर्म अपने खुद के फैक्ट चेकर रखते हैं, हालांकि इनका नाम कभी सार्वजनिक नहीं किया जाता और न इस बात में पारदर्शिता है कि ये किस आधार पर कंटेंट हटाते हैं।


सोशल मीडिया पर क्या एक्शन लिया जा सकता है?


अगर डेडलाइन खत्म होने तक किसी भी सोशल मीडिया का जवाब नहीं आता है तो सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगी। सूत्रों के मुताबिक, नियमों का पालन नहीं होता है तो सरकार इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को दी हुई इम्युनिटी वापस ले सकती है। इस इम्युनिटी के तहत सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का रोल भारत में intermediary यानी बिचौलिए के तौर पर दर्ज है।


इसके मायने यह हैं कि अगर कोई यूजर किसी पोस्ट को लेकर कोर्ट जाता है तो इन प्लेटफॉर्म्स को अदालत में पार्टी नहीं बनाया जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि अगर सरकार इम्युनिटी हटा लेगी तो इन सोशल मीडया प्लेटफार्म को भी कोर्ट में पार्टी बनाया जा सकता है। सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर सकती है।


वॉट्सऐप ने यूजर पॉलिसी पर जवाब दिया

वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर भी सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। सरकार ने इसे वापस लेने के लिए कहा है। इसके लिए 18 मई को 7 दिन का नोटिस दिया गया था। वॉट्सऐप ने सोमवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से मिले नोटिस का जवाब भेज दिया है।


अब देखने की बात यह है कि 25 तारीख को के बाद भारत सरकार टि्वटर ,फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित बाकी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऊपर क्या कार्यवाही करती हैं ?क्या यह है चीनी एप टिक टॉक की तरह ही इन्हें भी बैन कर दिया जाएंगे या फिर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक और मौका देख कर इन्हें अपनी पॉलिसी में परिवर्तन करने का एक और मौका दिया जाता है।


अब ऐसे भी हो सकेगी वैक्सीन स्लॉट बुकिंग। New vaccine slot booking/appointment method.(cowin/registration for vaccination/covishield/covid vaccination registration)


 केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इससे 18-44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन रजिस्ट्रेशन मे काफी राहत मिलेगी। अब इस 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगो के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं होगी। नए नियम के अनुसार, इस एज ग्रुप के लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और अपॉइंटमेंट बुक करवा सकेंगे। ये सुविधा सिर्फ  सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी जाएगी।



केंद्र सरकार ने ये नोटिफिकेशन सभी राज्य सरकारों को यह नोटिस भेजा दिया है और उनसे ऑन-साइट यानी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने को कहा गया है। केंद्र ने यह आदेश मांग करने का निर्णय राज्यों पर छोड़ा है कि वे अपने यहां ये सुविधा शुरू करना चाहते हैं या नहीं।


वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए किया फैसला:-

दरअसल, कई राज्यों से वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक किए जाने के बाद भी लोग वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे थे। ऐसे में वैक्सीन की वेस्टेज के मामले बढ़ रहे थे। इसी आधार पर केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में लोगों को वैक्सीन अपॉइंटमेंट लेने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए ये निर्देश दिया गया है।


वर्कप्लेस पर वैक्सीनेशन को मंजूरी दी थी:-

इससे पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन फैसला करते हुए निजी और सरकारी ऑफिसों में वैक्सीनेशन की मंजूरी दी थी। इसके मुताबिक, सरकारी और निजी ऑफिस में इम्प्लाॅई के साथ उसके परिवार वालों को भी टीका लगया जा सकेगा। ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके, इसके लिए कंपनियां अस्पतालों के जरिए सीधे निर्माता से वैक्सीन खरीद सकेंगी।


सरकार के इस फैसलों के बाद वैक्सीन की कमी से जूझ रहे देश में हो रही वैक्सीन वेस्टेज और ग्रामीण इलाको मे खुद से अपाइंटमेंट न कर पाने वाले लोगो को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। वही राज्यो को अपनी सहूलियत के हिसाब से फैसला लेने की भी छूट दी गई है ।राज्य चाहे तो पहले जैसे ही अपॉइंटमेंट का सिस्टम फॉलो कर सकते है।



Monday, May 24, 2021

Unlock mp आज से मध्य प्रदेश मे अनलॉक शुरू। कौन-कौन सी चीजें खुलेगी ?

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा COVID19 के निम्न संक्रमण वाले ज़िलों, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड में कोरोना कर्फ्यू  में कुछ प्रतिबंधों में और छूट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 


इन जिलों की आपदा प्रबंधन समितियों से परामर्श उपरांत जिला कलेक्टर्स द्वारा संशोधित आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन ज़िलों के अनुभवों के आधार पर 1 जून से अन्य जिलों में उपरोक्त और अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध कम करने या हटाने की Graded Unlock की प्रक्रिया और रणनीति पर विचार किया जाएगा।




Sunday, May 23, 2021

5 महीने फ़्री राशन मिलेगा, अनलॉक की नई गाइडलाइन-CM(MP)

पाँच महीने का राशन निशुल्क दिया जाएगा, यह सबको मिले, कोई जरुरतमन्द न छूटे। कोविड से अनाथ हुए बच्चों की परवरिश के लिए हम योजना लाए हैं, इसमे अपने आस पास ऐसे बच्चों को ढूंढकर उनका सहयोग करें। ऐसे बच्चों को पाँच हजार रुपये, निशुल्क शिक्षा और राशन दिया जाएगा: CM 


आज ही हमने तय किया कि कई जिले जहां पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत के भी नीचे चला गया है। वहां कई आर्थिक गतिविधियों को शुरु करने का फैसला लिया। हमने टारगेट रखा है कि 31 मई तक मप्र को कोरोना मुक्त बनाना है:CM

Friday, May 21, 2021

राम रहीम को मिली पैरोल।

  राम रहीम को आज ही पैरोल पर सुनारिया जेल से निकालकर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में गुरुग्राम ले जाया गया, राम रहीम ने बेल के लिए मां की बीमारी का हवाला दिया था।




अपने ही आश्रम की दो साध्वियों से रेप और पत्रकार की हत्या का दोषी गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिल गई है। राम रहीम को शुक्रवार को रोहतक की सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा में गुरुग्राम ले जाया गया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि गुरुग्राम में राम रहीम को कहां रखा गया है और उसे पैरोल कितने दिन की मिली है? माना जा रहा हैं कि राम रहीम की मां भी उससे मुलाकात करने वहीं पहुंच सकती हैं।


खबरों के मुताबिक, राम रहीम ने 17 मई को सुनारिया जेल सुप्रिटेंडेंट सुनील सांगवान को पैरोल के लिए आवेदन दिया था। 6 दिन पहले भी राम रहीम की तबीयत बिगड़ने पर उसे PGI रोहतक में भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां राम रहीम ने परिवार वालों और हनीप्रीत से मिलने की जिद कर रहा था। PGI  में उसकी जांच करने के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया था।


राम रहीम  पहले भी कई बार पैरोल के लिए अर्जी लगा चुका था, जिसे हर बार सुरक्षा कारणों के चलते खारिज कर दिया जाता था। हालांकि, पिछले साल राम रहीम की मां तबीयत बिगड़ने पर जब हॉस्पिटल मे एडमिट हुई थीं, उस समय राम रहीम को उसकी मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल गुपचुप तरीके से दी गई थी। उसे मां से मिलवाने के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था।


27 अगस्त 2017  को cbi की विदेश अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए सजा सुनाई और जेल भेज दिया था। तब से राम रहीम दो साध्वियों से रेप के मामले में 20 साल की सजा और पत्रकार की हत्या के मामले में वह उम्रकैद की सजा रोहतक जेल मे काट रहा है।


England me ho sakte hai IPL 2021 ke baki match(इंग्लैंड में हो सकते हैं ipl 2021 के बचे मैच)

 Bcci की 29 तारीख को होने वाली मीटिंग में IPL 2021 के बाकी बचे मैचों को इंग्लैंड में कराये जाने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है या की फिर इस साल के ipl को भी 2020 के ipl की ही तरह UAE मे कराया जा सके इस बात पर सहमति बनाने की कोशिश की जा सकती है।




Ind vs ENG टेस्ट सीरीज छोटी हो सकती है:-


पिछले दिनों ऐसी भी खबरे आई की बीसीसीआई इंग्लैंड क्रिकेट से बात कर रही हैं कि ipl ke बचे हुए मैचेस इंग्लैंड में कराए जाये और IND vs ENG टेस्ट सीरीज को छोटा किया जाय ताकि ipl के लिए एक लम्बा स्लॉट मिल सके।


दुबई में भी हो सकता हैं ipl:-


पिछली बार की तरह इस बार भी ipl को दुबई शिफ्ट किया जा सकता हैं लेकिन ऐसा तभी संभव है जब इंग्लैंड ipl होस्ट करने या एंड VS ENG सीरीज छोटी करने से इंकार कर दे। इन्ही सारी बातों पर बात करने के लिए 29 मई को बीसीसीआई की जनरल मीटिंग बुलाई गई है ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं।


Thursday, May 20, 2021

Satna मे बिजाली गिरने से 7 की मौत ।

सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगो की हुईं मौत: बाणसागर डैम में मछली पकड़ने गए थे 7 लोग, 4 की मौत, 3 जख्मी; अन्य दो अलग अलग घटनाओं में  3 और लोगो के मरने की खबर हैं।



 सतना जिले में बुधवार को 3 अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक घटना में 4  लोगो की जबकि दूसरी में 2 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं, 3 लोग घायल हो गए। पहली घटना बदेरा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा पुरानी बस्ती और दूसरी घटना मझगवां थाना क्षेत्र के कैलासपुर गांव में हुई।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को ककरा गांव निवासी 7 लोग बाण सागर डैम में मछली पकड़ने गए थे। वह सतना, कटनी और शहडोल जिले की सीमा से लगे धर्मपुरा पुरानी बस्ती के पास नदी में मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे तेज आंधी-तूफान और बारिश होने लगी। जिससे बचने के लिए सभी लोग हनुमान मंदिर के पीछे छिप गए। जिस स्थान पर वो छिपे हुए थे वही बिजली गिर गई। सभी लोग झुलस गए। आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए।


पुलिस के मुताबिक अविनाश, जितेंद्र कॉल, सुरेन्द्र साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं भरत कॉल ने इलाज शुरू करने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं, राजू कॉल, सिपाही कॉल और संपत कॉल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मझगवां क्षेत्र में 2 और रामनगर में एक की मौत

दूसरी घटना में मझगवां थाना क्षेत्र के कैलासपुर गांव में शाम करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में सतीशचंद्र पांडे पिता शंकरदीन निवासी कोठी व उमेश कुमार मिश्रा पिात दिनेश मिश्रा के रूप में हुई है। घटनास्थल के पास ही बाइक क्रमांक MP 19 MZ 3739 खड़ी मिली।


इसके अलावा रामनगर थाना क्षेत्र में छोटेलाल साकेत निवासी डागा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। हादसा रामनगर से हर्रई रोड पर हुआ। राह चलते युवक पर बिजली गिरने की आशंका है।


मोदी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात ,140% की सब्सिडी(huge subsidy on DAP fertilizer for farmers)

 सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद हमने उन्हें पुरानी दरों पर ही खाद मुहैया कराने का निर्णय लिया है। आज के फैसले के बाद DAP खाद का एक बैग 2400 रु की जगह 1200 रु में ही मिलेगा।


सरकार द्वारा खाद सब्सिडी बढ़ाने का ऐतिहासिक, किसान-हितैषी निर्णय

 

DAP खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई 


किसानों को DAP  पर 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर अब 1200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी


किसानों को DAP का एक बैग 2400 रुपये के बजाय अब 1200 रुपये में मिलेगा


सरकार इस सब्सिडी हेतु 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय करेगी


अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिले: प्रधानमंत्री


किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है : प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खाद कीमतों के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्हें खाद कीमतों के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।


मीटिंग में इस बात चर्चा हुई कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की बढ़ती कीमतों के कारण खाद की कीमतों में वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलनी चाहिए।


DAP खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से, 140% बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग, करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। इस प्रकार, DAP की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमतों में वृद्धि के बावजूद, इसे 1200 रुपये के पुराने मूल्य पर ही बेचे जाने का निर्णय लिया गया है, साथ ही मूल्य वृद्धि का सारा अतिभार केंद्र सरकार ने उठाने का फैसला किया है। प्रति बोरी सब्सिडी की राशि कभी भी एक बार में इतनी नहीं बढ़ाई गई है।


 


पिछले साल DAP की वास्तविक कीमत 1,700 रुपये प्रति बोरी थी। जिसमें केंद्र सरकार 500 रुपये प्रति बैग की सब्सिडी दे रही थी। इसलिए कंपनियां किसानों को 1200 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद बेच रही थीं।


 


हाल ही में DAP में इस्तेमाल होने वाले फॉस्फोरिक एसिड, अमोनिया आदि की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 60% से 70% तक बढ़ गई हैं। इसी कारणवश, एक DAP बैग की वास्तविक कीमत अब 2400 रुपये है, जिसे खाद कंपनियों द्वारा 500 रुपये की सब्सिडी घटा कर 1900 रुपये में बेचा जाता है। आज के फैसले से किसानों को 1200 रुपये में ही DAP का बैग मिलता रहेगा।


प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेगी कि किसानों को मूल्य वृद्धि का दुष्प्रभाव न भुगतना पड़े।


केंद्र सरकार हर साल रासायनिक खादों पर सब्सिडी पर करीब 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है। DAP में सब्सिडी बढ़ाने के साथ ही खरीफ सीजन में भारत सरकार 14,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी|


अक्षय तृतीया के दिन PM-KISAN के तहत किसानों के खाते में 20,667 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर करने के बाद, किसानों के हित में यह दूसरा बड़ा फैसला है।


Wednesday, May 19, 2021

(Mucormycosis) Black fungus पर शिवराज सरकार ने दीया ये निर्देश।

 प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस के केसो को देखते हुए प्रदेश के मुखिया ने कल शाम ये निर्देश दिए।

सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया है कि ब्लैक फंगस 'म्यूकॉरमाइकोसिस' के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं के लिये डेडिकेटेड टॉस्क फोर्स बनाई जाये, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, संबंधित विभागों के ACS/PS, ENT विशेषज्ञ डॉ. एस.पी. दुबे, डॉ. लोकेन्द्र दवे रहेंगे। 




श्री चौहान ने कहा कि टास्क फोर्स तुरंत कार्य करना प्रारंभ कर दे। प्रदेश में ब्लैक फंगस की प्राथमिक अवस्था में ही पहचान कर हर मरीज का उपचार करे। इस कार्य को जन-आंदोलन का रूप दिया जाए तथा हर जिले में इसकी जाँच की व्यवस्था हो। इसमें निजी चिकित्सकों का भी पूरा सहयोग लिया जाए।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 5 मेडिकल कॉलेज इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर तथा रीवा में इसका नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके उपचार के लिए निजी अस्पताल भी चिन्हित किए जाएँ, जहाँ व्यवस्थाएँ संभव हों।


सीएम श्री चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस का इलाज अत्यंत महंगा है। अत: प्रदेश में इसके नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। ब्लैक फंगस के इलाज में लगने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन शासकीय चिकित्सा केन्द्रों के अलावा निजी अस्पतालों को भी उपलब्धता अनुसार प्रदान किए जाएंगे।


प्रदेश में ढाई हजार एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन प्राप्त हो गए हैं तथा 10 हजार इंजेक्शन शीघ्र ही मॉयलान कम्पनी के प्रदेश को प्राप्त हो जायेंगे। स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में ब्लैक फंगस के 573 प्रकरण 5 मेडिकल कॉलेजों में उपचाररत हैं।


चीनी वैज्ञानिकों का नया कारनामा , ऐसा करने वाला तीसरा देश।

 जहां कोरोना काल में पूरी दुनिया करो ना महामारी से जूझ रही है वहीं चीन में इस बड़े कारनामे को अंजाम दिया है चीन ने अपना पहला स्पेसक्राफ्ट मंगल की सतह पर उतार दिया है जिसका नाम "चुरोंग" है ,जो मंगल ग्रह की उत्तरी क्षेत्र की जानकारी पृथ्वी तक भेजेगा। चीन इस कारनामे को करने में पहली बार सफल हुआ है । जबकि दुनिया की बात करें तो इससे पहले दो और ऐसे देश है जिन्होंने पहले भी यह कारनामा किया है । अमेरिका ने 1976 में एयरक्राफ्ट को मंगल की सतह पर उतारा था। इसके बाद से अब तक वह 9 बार मंगल पर सफल लैंडिंग कर चुका है। इससे पहले 1971 में सोवियत यूनियन में ऐसा किया था लेकिन उनका यह अभियान पूरा तरह सफल नहीं हुआ था। क्योंकि उनके एयरक्राफ्ट में टच डाउन करते ही तकनीकी खराबी आ गई थी और उसने वहां से सूचनाएं भेजना बंद कर दिया था। समाचार के मुताबिक एयरक्राफ्ट मंगल ग्रह पर यूटोपिया प्लेनीशिया पर अपने खोज अभियान की शुरुआत करेगा और जानकारी वहां से धरती पर भेजेगा । "यूटोपिया प्लेनीशिया" मंगल ग्रह के उत्तरी गोलार्ध पर स्थित एक विशाल भू-भाग है। चीन के राष्ट्रपति ने भी इस सफल एंडिंग की पुष्टि की और देशवासियों को इस की बधाई दी ।


"चुरोंग" चीनी भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है "आग का देवता" बीजिंग के मुताबिक यह 15 मई की सुबह 7:18 पर मंगल की सतह पर लैंड हुआ। भारतीय समय के अनुसार 4:48 सुबह यह कारनामा चीन ने किया चीनी एयरक्राफ्ट ने 17 मिनट के अंदर अपने सोलर पैनल्स को समेटा और फिर वहां से पृथ्वी की तरफ संदेश भेजा। धरती से मंगल की दूरी 32 करोड़ किलोमीटर है । यदि कोई स्पेस क्राफ्ट  वहां से यहां तक कोई संदेश भेजना चाहता है तो उसे ऐसा करने में 18 मिनट का समय लगता है । इसलिए से उसे वहां लैंडिंग की पूरी प्रक्रिया खुद ही करनी थी। क्योंकि 18 मिनट देरी से पहुंचने वाले संदेश से यह संभव नहीं हो सकता था कि उसे यहां से संचालित किया जा सके । इसलिए उसे पहले से ही है इस क्षमता लैस किया गया था कि वह यह सारी प्रक्रिया को खुद से ही कर सके।


ऑर्बिटर से अलग होकर मंगल की वायुमंडल में प्रवेश करने के दौरान लैंडिंग तक इसकी गति को नियंत्रित करने के लिए इसमें एक पैराशूट का भी इस्तेमाल किया गया था, जिसने इसकी लैंडकरने में सहायता की। लैंडिंग तय जगह पर हो सके यह बड़ी चुनौती होती है। लेकिन ऐसा करने में चीनी आएगा में सफलता प्राप्त की।


Monday, May 17, 2021

Mp मे 90ml की देशी शराब सरकारी मदिरा दुकान में मिलेगी।

 

मध्य प्रदेश सरकार की चालू वित्त वर्ष की नवीन आबकारी व्यवस्था के तहत 90 मिलीलीटर की शीशी में भी देसी शराब की सप्लाई की जाएगी ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले भी सरकारी मदिरा की दुकान से मदिरा खरीद सकें। फैसले के पीछे शिवराज सरकार की दलील है कि सस्ती शराब की लालच में जहरीली शराब के सेवन के खतरों से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बचाना है। राज्य के एक आला अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस नवीन आबकारी व्यवस्था में इसका प्रावधान किया गया है।

कितनी होगी इसकी कीमत जाने:-

इसमें कहा गया है, ''90 मिलीलीटर की  पैकिंग में भी देसी मदिरा का वितरण किया जाए।  शुरू में उत्पादन का कम से कम 10 %  90 मिलीलीटर की पैकिंग में भरना अनिवार्य किया गया है। बाद में मांग के अनुसार यह अनुपात कम ज्यादा किया जा सकेगा।  इस पैक का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 180 मिलीलीटर की बोतल का आधा रखा जाए। मध्य प्रदेश आबकारी आयुक्त राजीव दुबे ने  बताया, ''कोरोना कर्फ्यू के कारण शराब की दुकानें बंद रहने से प्रतिदिन करीब 32 करोड़ रूपये का बिजनेस प्रभावित हो रहा है।  मालूम हो कि प्रदेश में 20 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है।

90 मिलीलीटर की शीशी में केवल अंग्रेजी शराब:-

वर्तमान में 90 मिलीलीटर की शीशी में भारत में बनी हुई अंग्रेजी शराब ही बेची जाती है। आम बोल चाल में इस पैक को बच्चा या पिल्ला बोला जाता है।  सरकार ने 90 मिलीलीटर की बोतल में देसी शराब की सप्लाई का निर्णय ऐसे समय किया है, जबकि उज्जैन एवं मुरैना जिलों में गत अक्टूबर से जनवरी के बीच तक 38 लोगों की सस्ती जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। जहरीली शराब से मरने वाले में से अधिकांश बेघर लोग एवं भिखारी थे।

ऑनलाइन शराब बेचने के प्रस्ताव को ठुकराया:-

मंत्रिपरिषद ने ऑनलाइन शराब बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गयी हैं। कोरोना कर्फ्यू की वजह से यह प्रस्ताव मंत्रिपरिषद के सामने आया था।छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में भी ऑनलाइन शराब बेची जा रही है। अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि एक जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिये नवीन आबकारी व्यवस्था को मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया है। अनुमोदित आबकारी व्यवस्था को प्रदेश में लागू करने के लिये राज्य शासन ने निर्देश जारी कर दिये हैं।


Sunday, May 16, 2021

राहुल गांधी होगे गिरफ्तार ?? "Arrest me too "- Rahul Gandhi

 दिल्ली पुलिस ने जिस पोस्टर को चिपकाने के खिलाफ हुई FIR पर कार्यवाही की और जांच जारी कर दी है। उसी पोस्टर को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया और पोस्टर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बना ली।


दिल्ली में जिस पोस्टर को चिपकाने पर 25 गिरफ्तारियां हुई उसे शेयर करते हुए राहुल बोले मुझे भी गिरफ्तार करो।

कोरोना वैक्सीन पर छीड़ा पोस्टर विवाद पर अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अब इस मामले में शामिल हो गए हैं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर वह पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है मोदी जी- हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया ? इसके साथ ही राहुल ने लिखा- मुझे भी गिरफ्तार करो ।राहुल ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि यह पोस्ट चिपकाने पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।



राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने टि्वटर हैंडल पर इस पोस्टर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर बना ली।



दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की पोस्टर चिपकाने वालों पुलिस ने 25 एफ आई आर दर्ज की हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस पोस्टर में कोरोना के खिलाफ  ड्राइव का जिक्र कर पीएम मोदी की आलोचना की गई थी। दिल्ली के कई हिस्सों में पोस्टर लगाए गए थे। पुलिस ने गुरुवार को इन पोस्टर की सूचना मिली।



Uk का सोनू सूद राघव जुयाल (उत्तराखंड के लिए बिना पैसे भी कंपनियों का प्रचार करने को तैयार) #pleasehelputtarakhand

 मशहूर बॉलीवुड अभिनेता, tv एंकर और डांसर राघव जुयाल उत्तराखंड में फैले कुरौना के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं। वे करोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिए एक सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।


आज उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह घोषणा की और अपील की भारत की सभी बड़ी कंपनियों से यह आग्रह भी किया की अगर वह उत्तराखंड की मदद करते हैं ,तो वह उनकी कंपनी का विज्ञापन बिना किसी पैसे के करने के लिए तैयार हैं । यहां पर हम बताते चलें कि राघव जुयाल काफी दिनों से उत्तराखंड में कोरोना पीड़ित लोगों की मदद अपने साथियों और समाजसेवी संगठनों के माध्यम से कर रहे हैं।


राघव खुद भी कुछ दिनों पहले कोरोना से जंग लड़ चुके है। राघव जुयाल और उनके दोस्तों ने मिलकर अब तक उत्तराखंड में बहुत से लोगों की मदद की है । जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और करोना किट शामिल है । लोगों को हॉस्पिटल्स में तक के लिए एंबुलेंस मुहैया करवाने और कुरौना से संबंधित किसी भी प्रकार की ज़रूरी आवश्यकता को पूरा करने के लिए राघव और उनके दोस्त दिन रात लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं।



राघव और उनके दोस्तों ने #pleasehelputtarakhand नाम से कैंपेन भी चला रखा है जिसके माध्यम से वो उत्तराखंड के लिए डोनेशन भी माग रहे है । ताकि अधिक से अधिक लोगो की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके।


Trs College exam fees and form notice June 2021 (टीआरएस फॉर्म और फीस नोटिस जून 2021)

 

सेमेस्टर 2, 4, 6 तथा वार्षिक परीक्षा 1,2,3 तथा b com(ca) और BSC (BT) के छात्रों तथा स्नातकोत्तर 2,4 सेमेस्टर के छात्रों हेतु मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ओपन परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित होंगी इस हेतु सभी पात्र छात्र State Bank collection के माध्यम से परीक्षा फीस जमा कर परीक्षा फॉर्म भर दें तथा फीस की रसीद एवं परीक्षा फॉर्म अपने पास सुरक्षित रखें तथा मां के जाने पर ही महाविद्यालय में प्रस्तुत करें

परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई 2021 निर्धारित की गई है।


परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 मई 2021 निर्धारित की गई हैै।


परीक्षा फॉर्म जमा की तिथि अपने पास रक्षित रखें मांगे जाने पर ही महाविद्यालय में प्रस्तुत करें।


कोरोना महामारी के चलते आगामी आदेश तक छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में आना पूर्णतया वर्जित है । छात्र किसी भी प्रकार की समस्या के लिए तथा परीक्षा फॉर्म प्रैक्टिकल मार्क्स असाइनमेंट या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए महाविद्यालय में ना आए।

इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्र www.trscollege.com  पर जाकर परीक्षा शुल्क जमा करें फिर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे।





Saturday, May 15, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए।

 

प्रदेश में लंबे लॉक डाउन के बाद भी
कोरोना पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका हैं। ऐसे में प्रदेश में lockdown खुलने के आसार कम ही आधार नजर आ रहे हैं। जबकि 17 मई को प्रदेशव्यापी लॉक डॉन खुलने वाला था । लेकिन वर्तमान समय में प्रदेश की स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि आने वाले कुछ दिनों में लॉकडाउन खुलेगा। क्योंकि प्रदेश में कोरोना केस कम तो हो रहे है परंतु यह पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं हैं। हालांकि प्रदेश का रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है। जिस तरह कोरोना प्रदेश के ग्रामीण इलाको में भी अपने पैर फैल रहा है । उसे देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर या फिर कहें तो मई महीने में लॉकडाउन खुलेगा।

मध्यप्रदेश मे फिलहाल पूरी मई कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा । ऐसे संकेत शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए।वेबकास्टिंग के जरिए दिए संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा - जिन जिलों में संक्रमण दर 5% से नीचे हैं वहां कोरोना कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। ढील देने के लिए सरकार क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ फॉर्मूला बनाएगी ।

वहीं प्रदेश मे शुक्रवार को 8087 नए संक्रमित मिले ।जबकि 11671 लोग स्वस्थ भी हुए। इसी के साथ स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 600000 के पार हो गया । रिकवरी रेट भी 85% के आसपास है। वही प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक 95000 लोग रिकवर हो चुके हैं । यहां भी स्वस्थ  होने वालों की संख्या रोज दो-चार दिन में यहां भी स्वस्थ होने वालों की संख्या 100000 के पार हो जाएगी।

ऐसा ही मिला जुला हाल प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी है। फिर भी सरकार अभी लॉक डाउन खोलने के विचार में नहीं दिख रही हैं। ऐसा लगता हैं कि ये कोरोना कर्फ्यू इस पूरे महीने तक के लिए और खीच जायेगा।


Slot बुक करने का सबसे आसान तरीका (how to book your vaccination slot in just 10 simple steps), vaccine registration, registration for vaccination, cowin, covishield, covaxin, covid vaccination registration

 वैक्सीनेशन के लिए registration और Slot बुक करने के तरीके को हम यहां पर 10 आसान स्टेप को follow करके अपने लिए वैक्सीन की बुकिंग कर सकते है।



1- सबसे पहले cowin पोर्टल पर जाएं इसके लिए आपको कंप्यूटर या मोबाइल से cowin.gov.in पर जाना होगा।

2- आपके स्क्रीन के राइट हैंड साइड पर ऊपर की ओर Regrister या sign in yourself पर क्लिक करें।

3- अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Get OTP पर क्लिक करें।

4- मोबाइल में हाय OTP को एंटर कर वेरीफाई करे।

5- इसके बाद वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करें यहां आपको फोटो ID प्रूफ ,Name, Gender, जन्म का साल (Birth year) एंटर करना होगा। ध्यान रहे कि जो भी जानकारी आप डाल रहे हैं ।उस फोटो ID proof के हिसाब से एंटर करें वैक्सीनेशन के समय यह आईडी को अपने साथ ले जाना होगा।

6- रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस जहां समाप्त हो जाती हैं। अब आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

7- Appointment schedule करने के लिए रजिस्टर्ड व्यक्ति के नाम के आगे schedule पर क्लिक करें।

8- यहां आप पिन कोड या जिले के आधार पर अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर सर्च कर सकते हैं।

9- यहां आप age group, covishield या co-vaxin, free या paid चुन सकेंगे ।

10- अपनी सहूलियत के हिसाब से अपॉइंटमेंट बुक करें अपॉइंटमेंट को खोने के बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। जिसमें 4 अंकों का कोड भी होगा। इस कोड को वैक्सीनेशन के साथ संबंधित स्वास्थ्य कर्मी को दिखाना होगा।

इस तरह से आप वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन और Slot की बुकिंग 10 आसान स्टेप की फॉलो करके कर सकते है।


Thursday, May 13, 2021

Indra Nagar ka Gunda बनेगा indian team का coach

 

जुलाई मे होने वाले India vs shri Lanka 3 odi और 3 t20 क्रिकेट मैचों के लिए भारत की टीम के कोच की भूमिका में राहुल द्रविड़ (indra nadar ka gunda) हो सकते है।




सौरभ गांगुली के ट्वीट के बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही है की जब टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन लीग के बाद इंग्लैंड सीरीज खत्म करके अपने 14 दिन के कोरोंटिन पूरा करेगी उसके बाद फिर से 14 दिन का श्रीलंका का भी कोरोंटीन के करना संभव कैसे हो पाएगा । इसीलिए श्रीलंका को जाने वाली टीम के मैनजमेंट और कोच और स्टाफ के तौर पर NCA का स्टाफ साथ जा सकता हैं और हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़(Indra Nagar ka Gunda) को ये जिम्मेदारी मिल सकती है।




कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का अनुभव:-

एक कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ ने अपने आप को बखूबी साबित किया है । वे लंबे समय तक  2015-2019 के बीच अंडर 19 इंडिया क्रिकेट टीम और इंडिया A team को कोचिंग दे चुके है। Aca मे भी उनका प्रदर्शन कबीले तारीफ रहा है।

भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने में  राहुल द्रविड़ का योगदान:-

राहुल द्रविड़ ने एनसी और अंडर 19 टीम के कोच रहते हुए भारतीय टीम की बैंच स्ट्रेंथ  को मजबूत करने का भी काम किया है वर्तमान समय में ही बहुत से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो या तो राहुल द्रविड़ की कोचिंग के दौरान अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं या india A टीम का हिस्सा रहे हैं।
राहुल द्रविड़ के कोचिंग के दौरान है भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है और एक बार फाइनल तक का सफर भी तय किया है।

कोच के तौर पर और NCA में उनका योगदान:-
राहुल द्रविड़ की ही कोचिंग के दौरान वर्ष 2015 से 2019 तक के बीच में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और भारतीय टीम ने काफी सफलताएं हासिल की जिनमें से अंडर-19 वर्ल्ड कप और एक अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल शामिल है। वही India A  के कोच रहते हुए भी उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की बेंच मजबूत करने का काम किया । इसी का नतीजा है की आज टीम इंडिया एक साथ दो टीम बना कर अलग अलग दो देश की इंटरनेशनल टीम से खेल रही है। Nca में भी राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में अमूलचूक सुधार हुए हैं फिर चाहे वो खिलाड़ियों की ट्रेनिंग हो या yo yo फिटनेस टेस्ट उनके द्वारा किए गए सुधारो की चर्चा और प्रभाव देखने और सुनने को मिलता है।


Wednesday, May 12, 2021

DRDO ने बनाई corona की रामबाण दवाई (2DG)

 करोना से जारी लड़ाई के खिलाफ एक राहत भरी खबर आई है। और यह खबर देने वाली संस्था का नाम डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन है वैसे तो DRDO इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के लिए वेपन बनाती है लेकिन देश में बढ़ रहे करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए DRDO के वैज्ञानिकों ने पहली लहर के दौरान से ही कोरोना की दवाई का काम शुरू कर दिया था जिसके फल से रोग बीते शनिवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया डीसीजीआई ने  (2-DG) दवा से कोरोना के इलाज को इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है ।कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए यह एक वैकल्पिक इलाज होगा। जिन मरीजों पर इन दवा का इस्तेमाल किया गया उनके rt-pcr रिपोर्ट नेगेटिव आई।


यह दवा करो ना मरजानी संक्रमण की ग्रोथ रोककर  उन्हें तेजी से रिकवर करने में मदद करती है। 2dg दवा को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन डीआरडीओ की लैब इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन ने doctor Reddy लेबोरेटरी की मदद से तैयार किया है। शुरुआती ट्रायल में पता चला है कि इससे मरीज की ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार होता है।


17 हॉस्पिटल में 110 मरीजों पर सेट कर दो इसका ट्रायल हुआ था:-

∆ DGCI में मैं 2020 में कोरोना मरीजों पर दो डीजे का दूसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल किया था।

∆ अक्टूबर 2020 तक चले इस ट्रायल में तवा 2dg को सुरक्षित पाया गया । इससे करोना मरीजों को तेजी से रिकवर होने में मदद मिली।


∆फेज 2 ट्रायल  A और बB फिर किया गया। इसमें 110 कोरोना मरीजों को शामिल किया गया । फेज 2A में 6 अस्पतालों के मरीज शामिल थे, जबकि फेस 2B में 11 हॉस्पिटल के मरीज शामिल हुए ।


220 मरीजों पर किया 3rd फेज का ट्रायल:-


दिसंबर 2020 में मार्च 2021 तक 220 कोरोना मरीजों पर तीसरे फेज का ट्रायल किया गया। यह ट्रायल दिल्ली, उत्तर प्रदेश ,पश्चिम बंगाल, गुजरात ,कर्नाटक और तमिलनाडु के 27 हॉस्पिटल में किया गया। ट्रायल के दौरान 3 दिन मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता 42% से घटकर 30% हो गई। खास बात यह है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के बीमार मरीजों पर भी दवा का पॉजिटिव रिस्पांस दिखा।


ढाई दिन पहले हो गए मरीज ठीक:-


अप्रैल 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान IN MAS - DRDO के वैज्ञानिकों ने हैदराबाद से सेल्यूलर एंड मॉलेक्युलर बायोलॉजी(ccmb) की मदद से 2- DG को लैब में टेस्ट किया स्टैंडर्ड ऑफ केस (SOC) मानक से तुलना करें तो दवा लेने के बाद मरीज दूसरी मरीजों से ढाई दिन पहले ठीक हो गए ।


पानी में घोल कर दी जाती है दवा:-


दवा पाउडर के रूप में घोलकर मरीजों को पिलाना होता है ।यह दवा सीधे कोशिकाओं तक पहुंचती है जहां संक्रमण होता है और वायरस को बढ़ने से रोक देता है । लैब टेस्टिंग में पता चला कि ये कोरोना वायरस के खिलाफ काफी प्रभावी है । DRDO ने बयान जारी कर कहा है कि इसका उत्पादन भारी मात्रा में आसानी से किया जा सकता है।



Tuesday, May 11, 2021

Iske bina vaccine nahi lagegi

 Co-win पोर्टल में आ रही सभी समस्याओं को दूर करने के लिए Co-win पोस्टल में किया गया नया बदलाव,covishield या co-vaxin में से किसी एक के चुनाव का विकल्प, वैक्सीन लगवाने के लिए otp बताना होगा



भारत में 18 प्लस के सभी लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो चुकी है। इसके लिए co-win पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। हाल ही में co-win पोर्टल में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद बदलाव किया गया । दरअसल जिन लोगों ने vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन अपॉइंटमेंट किया था, लेकिन किसी कारण से वैक्सीन लगवाने ना जा पाए उन्हें भी वैक्सीन लगाने का मैसेज मिलने लगा था । इसकी शिकायत के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पोर्टल में बदलाव किया है।


क्या है नया बदलाव?

इस नए बदलाव के बाद अब vaccine रजिस्ट्रेशन के बाद अगर आप अपॉइंटमेंट बुक करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर चार अंको का OTP आएगा। इस ओटीपी को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा इसके बाद ये वेरिफाई  हो जाएगा कि अपॉइंटमेंट आपने बुक किया था। इसके साथ ही इससे वैक्सीनेशन डेटा में भी गड़बड़ी नहीं होगी।


इसलिए किया गया बदलाव?

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पास शिकायत आ रही थी कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया है लेकिन वैक्सीन लगवाने नहीं जा पाए उन्हें भी वैक्सीन लगने का मैसेज आ गया था। मंत्रालय का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने गलती से ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लगाने की पुष्टि co-win पोर्टल पर कर दी। 


पोस्टल के नए बदलाव?

Co-win पोर्टल मे OTP  के अलावा co-win पोर्टल के डैशबोर्ड में भी बदलाव किया गया है। अपॉइंटमेंट लेने के लिए आप पिन कोड या कि जिला का नाम इंटर करेंगे तो उसके बाद आप के सामने 6 ऑप्शन ओपन होंगे। इन ऑप्शन के द्वारा आपका age ग्रुप (18+ या 45+), वैक्सीन टाइप (Covishield ya co-vaxin), फ्री या पेड़ चुन सकेंगे । इस बदलाव से पहले वैक्सीन लगवाने के बाद मैसेज आने पर पता चलता था कि आपको कौन सी वैक्सीन लगाई गई है l 





लेकिन इस सुविधा के जरिए आपको पहले ही पता लग जाएगा कि आपको कौन सी वैक्सीन लगेगी दरअसल काफी लोगों की मांग थी कि हमें कौन सी वैक्सीन लगेगी ,इसका अधिकार हमें दिया जाए इसके बाद यह बदलाव किया गया है। हमे आपको कब कहां और कौन सी वैक्सीन लगवानी है इसकी जानकारी आपको पहले से ही मिल जाएगी और उस हिसाब से आप अपने लिए स्लॉट बुक कर पायेंगे।


Sunday, May 9, 2021

Afghanistan- girls school bomb blast (American peace deal failed)

 अफगानिस्तान में अलगाववादी और कट्टरपंथीयो ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया, और लड़कियों के एक स्कूल को निशाना बनाया। 


अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में शनिवार को एक के बाद एक तीन धमाके हुए। लड़कियों को एक स्कूल के पास इस ब्लास्ट में कम से कम 25 जाने गई हैं। अफगान सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर लड़कियां ही हैं। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।


घटना के समय स्कूल की छुट्टी हुई थी। इसके बाद लड़कियां स्कूल से बाहर निकल रही थी। स्कूल के टीचर ने बताया कि पहले एक कार में धमाका हुआ फिर दो और धमाके हुए। यह भी बताया जा रहा है कि यह रात से किए गए हमले हैं।


भीड ने मेडिकल स्टाफ पर हमला किया -

इंटीरियर मिनिस्ट्री के प्रवक्ता तारीख एलियन ने कहा कि दाश्ते ए बरछी के सिया बहुसंख्यक इलाके में शायद ऑल शाहदरा स्कूल के पास विस्फोट हुआ। इसके बाद थोड़ी ही देर में मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता गुलाम दस्तगीर  नारजी ने कहा कि गुस्साई भीड़ ने एंबुलेंस पर हमला किया और मेडिकल स्टाफ को भी पीटा। इसके बाद उन्होंने लोगों से सहयोग करने और एंबुलेंस को जाने देने की अपील की।


एरियन और नाजरी दोनों ने कहा कि कम से कम 50 लोग घायल हो गए हैं इनमें से मरने वालों की संख्या 25 हो सकती है।

अमेरिकी फौज की वापसी से हालात बिगड़ने का डर:-

 20 साल के लंबे और महंगे युद्ध के बाद अमेरिका की फौज अफगानिस्तान से अपने देश लौट रही है। अलकायदा के नाम पर हमले के बाद 2000 में अमेरिका ने अफगानिस्तान में सेना उतरी थी । इस युद्ध में अमेरिका ने अपने 2400 को खो दिया अब देश की सुरक्षा अफगान बलों के पास है। ऐसे में देश में फिर हालात खराब होने का डर सताने लगा है ।लोग फिर से तालिबान के राज वाले दिनों के लौटने की आशंका से सहमे हुए हैं।


तालिबान अब भी है सक्रिय-:

अफगानिस्तान में अभी अफगानी तालिबान और पाकिस्तानी तालिबान सक्रिय है इसके साथ ही सीरिया का आईएसआईएस हक्कानी संगठन भी पाकिस्तान संरक्षित तालिबान जैसे संगठनों को मदद करता है। हालांकि तालिबान अब कमजोर हो गया है फिर भी अब भी अफगानिस्तान की 60% जमीन पर उसका प्रभाव है। इसी के चलते स्थानीय लोगों में अमेरिकी बलों के जाने के बाद तालिबानी संगठनों के सक्रिय हो जाने का डर है।



यहां मिलेगी खाली बेड की जानकारी

 

मध्यप्रदेश में  9407299563 नंबर पर पता करें बेड की स्थिति ।सरकार ने अस्पतालों में बेड के ताजा हालात पता करने के लिए व्हाट्सएप सेवा शुरू की है । जिसमें लोगों को दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी है ।

सरकार द्वारा जारी इस नंबर पर सिर्फ गवर्नमेंट हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड् की जानकारी अपडेट हो रही है । मध्य प्रदेश के मरीजों को तत्काल हॉस्पिटल में मिल सके इसके लिए सरकार ने इस नंबर को जारी किया है।


इस नंबर को मोबाइल कि फोन लिस्ट में सेव करने के बाद अब व्हाट्सएप में जाकर मैसेज में केवल hi लिखकर सेंड करना होगा इसके बाद इसमें सभी जिलों के नाम के साथ एक कोड की लिस्ट आ जाती है।

कोड को टाइप कर मैसेज करने पर सार्थक ऐप खुल जाता है । उससे जिले के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती है । 

लेकिन सरकार द्वारा शुरू की गई इस सुविधा में एक खामी भी है की यह सिर्फ सरकारी अस्पतालों के बेड् की ही जानकारी देता है।

सरकारी हॉस्पिटल की जानकारी तो इसके  माध्यम से मिल रही हैं लेकिन निजी हॉस्पिटल की जानकारी अपडेट नहीं होने के कारण वहां उपलब्ध बेड् की संख्या का पता लगाने के लिए आपको वहां दिए गए नंबर पर फोन करना पड़ता है। हालांकि कुछ खास हॉस्पिटल में जानकारी अपडेट की है लेकिन अधिकांश निजी हॉस्पिटल द्वारा जानकारी अपडेट नहीं की जा रही है।

हॉस्पिटल का नंबर भी दिया गया है:-

प्राइवेट हॉस्पिटल्स की जानकारी तो इन एप्लीकेशन के माध्यम से मिल जाती हैं हालांकि इसमे  कुल बेड् की संख्या तो दी गई है लेकिन कितने बेड्स खाली है इसकी जानकारी नहीं दी गई है ऐसे में यहां दिए गए नंबर पर कॉल करके खाली बेड की जानकारी ली जा सकती है इसके लिए आपको यहां वहां भटकने की जरूरत नहीं है।


पाकिस्तान की पहली हिंदू असिस्टेंट कमिश्नर - सना रामचंद्र

 भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब कोई हिंदू लड़की असिस्टेंट कमिश्नर बने हो। सना रामचंद्र ने यह कर दिखाया है। पेशे से सना रामचंद्र MBBS डॉक्टर भी है।


पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाली सुना चंद्रा ने पाकिस्तान की ए एस परीक्षा को पास करते हुए पाकिस्तान में पहली बार किसी हिंदू लड़की के तौर पर असिस्टेंट कमिश्नर की पोस्ट को हासिल किया है।

 सना रामचंद ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं लेकिन हैरान नहीं हूं मुझे बचपन से ही कामयाबी की ललक है और मैं इसकी आदी हो चुकी है।


पड़ोसी देश पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू लड़की असिस्टेंट कमिश्नर बनी है उनका नाम समय चंद्र है उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए सेंट्रल सुपीरियर सर्विस (CSS) पास करनी पड़ी इसके बाद उनका चयन पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (PAS) में हुआ। यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा परीक्षा है ना पैसे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं

सी एस एस के लिखित परीक्षा में 18553 कैंडीडेट्स शामिल हुए इनमें से 221 वाक्य स्थानीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा मैं बेहद खुश हूं लेकिन है या नहीं मुझे बचपन से ही कामयाबी की ललक है और मैं इसकी आदी हो चुकी हूं मैं अपने स्कूल का लेजा FCPS की परीक्षा में भी टॉप कर चुकी हूं।


सना सर्जन भी बन जाएंगे:-


सना सिंध के शिकारपुर जिले की रहने वाली हैं उन्होंने सिंध प्रांत के चंद का मेडिकल कॉलेज से mbbs किया है इंस्टीट्यूट आफ यूरोलॉजी एण्ड ट्रांसपेरेंट से  fcps की पढ़ाई कर रहे हैं वे जल्द ही सर्जन बनने वाली हैं ।

 

पाकिस्तान हमेशा से ही अलगाववाद,कट्टर विचार धारा वाला देश रहा है। जहा लड़कियों को न तो पढ़ाया जाता है और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर तो कम ही मिलते हैं,उसमे से वो पाकिस्तान में अल्पसंख्यक भी है ।जहा पाकिस्तान में हिंदू अपने अस्तित्व से जूझ रहे है आए दिन वहा से खबरे आती रहती है की कट्टर धार्मिक भीड़ ने किसी मंदिर को तोड़ा गया या किसी हिंदू परिवार को धर्म परिवर्तन कराया गया,किसी हिंदू लड़की का अपहरण  कर लिया गया ।ऐसे में ये खबर सुकून भरी है ।



Friday, May 7, 2021

corona के साथ ओलो की भी मार (रीवा में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि)

 रीवा शहर में आज शाम बारिश के साथ ओले पड़े। वही ग्रामीण इलाको में भारी बारिश के साथ तेज ओले पड़े। ओले का आकार हर जगह अलग अलग रहा परंतु इसका प्रभाव सभी जगह देखने को मिला।





जैसा कि कुछ दिनों से लगातार छूट पुट बारिश हो रही थी उसे देखते हुए पहले से ही ओलावृष्टि का अनुमान लगाया जा रहा था। किसानों में इस बात की सुगबुगाहट लगाई जा रही थी कि जिस तरह रोज रोज बारिश हो रही हैं कही ओले की मार भी न पड़ जाए।


वैसे तो फसल की कटाई गहाई का समय तो निकल चुका है और ज्यादातर लोगों ने अपनी अपनी फसल को काट के रख ली है परंतु कुछ किसान अभी भी फसल की गहाई नहीं पूर्ण कर पाये है उनके लिए ये दोहरी मार साबित होगी । 



वही उन किसानों के लिए ये ओलावृष्टि भरी नुकसान दायक है जिन्होंने अपने खेतो में सब्जी या अन्य व्यापारिक फसल लगा रखी थी। Corona और लॉकडाउन से पहले से परेशान सब्जी व्यापारी और किसानों की फसल पहले ही सड़ रही हैं ऊपर से बिन मौसम बरसात और ओला गिरने से उनका भारी नुकसान होने की संभावना है।



वही शहरी इलाकों में ओलो का कोई खास नुकसान तो नही है , बल्कि गर्मी से राहत मिलेगी।


Thursday, May 6, 2021

Rewa - रीवा नगर निगम अंतर्गत होम डिलीवरी करने वाले सभी फल विक्रेताओं की लिस्ट मोबाइल नंबर सहित

रीवा नगर निगम

रीवा नगर निगम के अंतर्गत होम डिलीवरी करने वाले सभी फल व सब्जी विक्रेताओं के मोबाइल नंबर क्रम से दिए गए हैं आप अपने वार्ड के हिसाब से विक्रेताओं का चयन कर सकते हैं। 

कार्यालय नगर पालिक निगम रीवा

नगर निगम रीवा के अंतर्गत फल सब्जी विक्रेता लिस्ट


Wednesday, May 5, 2021

Open book method se hoge UG/PG ke final exam -2021

 मध्य प्रदेश में बढ़ते corona को देखते हुए एमपी हायर एजुकेशन ने UG/PG के सभी छात्रों को बड़ी राहत की खबर देते हुए नया आदेश निकाला है ।जिसके अनुसार अब सभी कॉलेज यूनिवर्सिटी में ओपन बुक पद्धति (open book exam method) से परीक्षा का होना तय हो गया है।


कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश द्वारा एक अभिव्यक्ति जारी करते हुए समस्त कुलपति पारंपरिक /निजी/ दूरस्थ विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश तथा प्राचार्य शासकीय /स्वशासी /अनुदान प्राप्त अशासकीय/ अशासकीय महाविद्यालय 


विभाग ने कोविड-19 के संक्रमण के परिपेक्ष में विश्वविद्यालय परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से आयोजित कराने के निर्देश दिये।


उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश ने इस विषय के संदर्भ में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश किया जाता है कि स्नातक प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय वर्ष स्नातकोत्तर द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएंगी।

2. स्नातक अंतिम वर्ष क/ स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा।

3. स्नातक प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किया जाएगा।

4. स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर शेष प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा के समाप्ति के पश्चात आयोजित की जाएंगी ।




Satna Lockdown - सतना में सख्त हुआ कोरोना कर्फ्यू कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जारी किए आदेश

सतना लॉकडाउन अपडेट

1- अब 30 मई तक शादी ब्याह और अन्य कार्यक्रमों में प्रतिबंध रहेगा कोई भी व्यक्ति जिले/राज्य के बाहर शादी ब्याह या अन्य कार्यक्रम के लिए नहीं जा सकेगा यदि वह जाएगा/आएगा तो वापस आने पर 7 दिन का क्वॉरेंटाइन करना होगा।

सतना बिजली विभाग कंप्लेंट नंबर के लिए यहां टच करें

2- जिले के सभी शहरी क्षेत्रों और मुख्य मार्ग की बाजरे बंद रहेंगी केवल मोहल्लों में गलियों में दुकानें खोलने की अनुमति होगी जिस को प्रातः 6:00 से 2:00 बजे तक खोला जा सकेगा।

3 -सभी सब्जी मंडी पूर्णतः बंद रहेंगी हाथ ठेला के माध्यम से ही सब्जी की आपूर्ति होगी मोहल्ले में दूध पार्लर खोल सकेंगे।


4- ड्यूटी और आपातकालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को मुख्य मार्ग में निकलने अथवा आवागमन की अनुमति नहीं होगी।

अधिक जानकारी के लिए आदेश को पढ़ें।


Rewa trs college और APSU मे भी स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षा open book method से होगी ।

Rewa trs college ,APSU मे भी स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षा open book method से होगी ।

जैसा की बीते कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे की इस वर्ष शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षाएं कब और किस प्रकार से ली जाएगी उसी बीच ये खबर विद्यार्थियों और अभिवावको के लिए राहत की खबर ले कर आई है।

 प्रदेश में बढ़ते corona को देखते हुए एमपी हायर एजुकेशन ने UG/PG के सभी छात्रों को बड़ी राहत की खबर देते हुए नया आदेश निकाला है ।जिसके अनुसार अब सभी कॉलेज यूनिवर्सिटी में ओपन बुक पद्धति (open book exam method) से परीक्षा का होना तय हो गया है।

कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश द्वारा एक अभिव्यक्ति जारी करते हुए समस्त कुलपति पारंपरिक /निजी/ दूरस्थ विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश तथा प्राचार्य शासकीय /स्वशासी /अनुदान प्राप्त अशासकीय/ अशासकीय महाविद्यालय 

विभाग ने कोविड-19 के संक्रमण के परिपेक्ष में विश्वविद्यालय परीक्षाओं को ओपन बुक पद्धति से आयोजित कराने के निर्देश दिये।

उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश ने इस विषय के संदर्भ में कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश किया जाता है कि स्नातक प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय वर्ष स्नातकोत्तर द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएंगी।
2. स्नातक अंतिम वर्ष क/ स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा।
3. स्नातक प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित की जाएंगी तथा परीक्षा परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किया जाएगा।
4. स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर शेष प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा के समाप्ति के पश्चात आयोजित की जाएंगी ।


Tuesday, May 4, 2021

क्या अब भी होगा IPL?(IPL 2021 POSTPONED)

 Ipl 2021 Corona के कारण postponed कर दिया गया है। जिस तरह ipl में खिलाड़ियों मे लगातार एक के बाद एक corona संक्रमण बढ़ रहा है उसको देखते हुए बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है ।

 


KKR और RCB के मैच के बाद अब csk ,dc delhi capitas और SRH के खिलाड़ियों में CORONA हुआ है जिसके बाद IPL 2021 अनिश्चित काल तक के लिए स्थागित हो गया है।

KKR - Varun Chakravarthy and Sandeep Warrier

DC - Amit Mishra

SRH - Riddhiman shaha

CSK -  csk के bowling coach Lakshmipathy Balaji और  CSK travel team support staff के एक सदस्य के coroba पॉजिटिव होने के बाद ही बीसीसीआई की तरफ से ये बात निकल के सामने आई है की ipl को अनिश्चित काल तक के लिए सस्पेंड किया जाता है।


देखने की बात ये भी रहेगी की क्या पिछली बार की तरह इस बार भी UAE या किसी तीसरे जगह ipl कराया जायेगा या की फिर स्थिति सामान्य होने का इंतजार किया जाता हैं।


इसी साल t20 वर्ल्ड कप भी भारत में ही होने है ऐसी स्थिति उनके आयोजन में भी संजय की स्थिति बन गई है ।


Ipl और वर्ल्ड कप का क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा तब तक के लिए बस यही उम्मीद की जा सकती है की सब पहले की तरह ठीक हो जाए और सभी मैच अपने तय स्वरूप में और अपने तय समय के अनुसार ही खेले जाए। इसके लिए corona का जाना जरूरी है इसलिए घर पर रहे, मास्क पहने,दो गज की दूरी बनाए रखे और सुरक्षित रहे।


Stay home

Stay safe 



खुद से ही करना होगा मीटर रीडिंग अपलोड 5 तारीख़ है लास्ट डेट (electricity bill)

 पिछले महीने की ही तरह जून महीने की मीटर रीडिंग आपको स्वयं से ही बिजली विभाग के स्मार्ट बिजली एप पर अपलोड करनी होगी।

बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग ठेके पर कराए जा रहे हैं। इसके बाद भी मीटर  रेडिंग का कार्य इन दिनों ठप्प पड़ा हुआ है । परिणाम स्वरूप विभाग ने उपभोक्ताओं से स्वयं मीटर रीडिंग करके रिपोर्ट विभाग को भेजने का फरमान जारी किया है।

 इस आशय का मैसेज भी कनेक्शन धारकों के रजिस्टर संबंधित मोबाइल नंबर में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि अभी तक मीटर रीडिंग का कार्य विभाग के माध्यम से ठेके पर मीटर लीडरों द्वारा यह कार्य किया जाता रहा है। लेकिन मीटर रीडर इन दिनों कोरोना महामारी के चलते कार्य से शायद बाहर हैं इसी के चलते विभाग ने अब मीटर रीडिंग की जिम्मेदारी उपभोक्ताओं को दी है कि वह अपने मीटरों की मोबाइल से रीडिंग लेकर संबंधित कार्यालय को मैसेज भेजें उसी के आधार पर बिजली का बिल भेजा जाएगा।



यहा आपको ये पता होना चाहिए की  कि इसके लिए तारीख भी विद्युत विभाग द्वारा निर्धारित की गई है । विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर भेजे गए मैसेज में बताया गया है कि मीटर रीडिंग की फोटो खीचकर बिजली विभाग के एप्लीकेशन पर अपलोड कर दे इसके लिए बिजली विभाग द्वारा आगामी 5 मई तक का समय निर्धारित किया गया है।



Monday, May 3, 2021

देश छोड़कर भागे covishield बनाने वाले पूनावाला

 जबकि देश में corona के केस 4 लाख तक रोज मिल रहे है और लोग वैक्सीन से आस लगाए बैठे है तब ये खबर और भी डरा देने वाली है की देसी की सबसे बड़ी vaccine निर्माता कंपनी का मालिक देश छोड़ कर परिवार सहित विदेश चला गया है । वही देश वैक्सीन की कमी से भी जूझ रहा है। एक मई से 18+ आयु के अपर के लोगो को भी वैक्सीन लगनी थी मगर देश के लगभग सभी राज्य वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहे है या तो उनके पास वैक्सीन नहीं है या कम स्टॉक होने के कारण 18+ को वैक्सीन नहीं दी जा रही है।

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है जिसमे सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूनावाला ने द टाइम्स  को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन पर सप्लाई का बहुत दबाव है । corona की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत में वैक्सीन की मांग को पूरा करने को लेकर उन पर काफी दवाब है हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक Y  कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलने के बाद ही उन्होंने पहली बार कोई इंटरव्यू दिया है द टाइम्स के इंटरव्यू ने बताया कि उनके पास भारत के सबसे प्रभावशाली लोगों के फोन आ रहे हैं जो उनसे  covishield  यानी उनकी वैक्सीन की डिमांड कर रहे हैं जो कि Oxford और AstraZeneca ने कोविड-19 वैक्सीन बनाई है जिसका उत्पादन के सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कर रही है। पूनावाला  ने कहा कि उन पर यह प्रेशर इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चे समेत भारत छोड़ दिया है ,और लंदन चले गए हैं उन्होंने द टाइम से बात करते हुए कहा कि मैं यहां यानी कि लंदन में लंबे वक्त तक रहूंगा क्योंकि मैं वापस जाना नहीं चाहता उस स्थिति में नहीं लौटना चाहता, सब कुछ मेरे कंधों पर आ गया है और मैं यह अकेले नहीं कर सकता मैं उस स्थिति में नहीं जाना चाहता जब आप अपना काम कर रहे हैं और किसी X , Y या Z को सप्लाई  नहीं नहीं दे पा रहे हैं । लेकिन आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह अब क्या करने वाले हैं । उन्होंने कहा कि लोगों की अपेक्षा और आकांक्षाएं वाकई अभूतपूर्व है ,सबको लगता है कि उन्हें वैक्सीन मिलनी ही चाहिए । लेकिन वह यह नहीं समझ रहे हैं कि उनसे पहले किसी और को वैक्सीन क्यों मिलनी चाहिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने इस तरफ भी इशारा किया कि उन पर लंदन शिफ्ट होना इस बात से भी जुड़ा है कि उनका बिजनेस प्लान अब भारत के बाहर भी वैक्सीन का निर्माण करना है ।


जब उनसे पूछा गया कि भारत के बाहर प्रोडक्शन होगा तो उसमें ब्रिटेन भी शामिल होगा?

 तो उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में एक घोषणा होने वाली है । अखबार के मुताबिक जब जनवरी 2021 में Oxford और  AstraZeneca वैक्सिंग अप्रूव हुई थी तब तक सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने आठ सौ मिलियन अमेरिकन डॉलर लगा कर अपनी सालाना कैपेसिटी को 1.5 बिलियन डोस से बढ़ाकर 2.5 बिलियन डोस कर लिया था और अपने भंडार को 50 मिलियन डोस कर लिया था । कंपनी ने ब्रिटेन समेत 68 देशों को एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया था जबकि भारत में केस बढ़ रहे थे और हाल ही के कुछ हफ्तों में तो हालात काफी खराब हो गए हैं। पूनावाला ने कहा कि हम हर संभव मदद जुटाने की कोशिश कर रहे हैं मुझे नहीं लगता कि भगवान भी अनुमान लगा सकते हैं कि इतना भ्रम होने वाला है।


 वैक्सीन से मुनाफा कमाने को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह गलत है covishield अभी भी इस ग्रह पर सबसे सस्ती वैक्सीन है दाम बढ़ने के बाद भी उन्होंने कहा कि हम अपनी ओर से बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं बिना मुनाफाखोरी किए। इंतजार करूंगा कि इतिहास इस पर न्याय करेगा मुझे हमेशा भारत के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास रहा है, और दुनिया के प्रति भी क्योंकि हम vaccine बनाते हैं। 


Sunday, May 2, 2021

Vaccination Centre in Rewa - Rewa me vaccine kaha lagti hai ? (रीवा के सभी कोरोना टीकाकरण केन्द्र ).covid vaccination centers near me, cowin, covishield.

 रीवा में कोरोना टीकाकरण केन्द्र :-


भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत रीवा जिले में 72 टीकाकरण के केन्द्र बनाए गए है जो इस प्रकार हैं-

Vaccination Centre in Rewa

Rewa DH

DISTRICT HOSPITAL REWA-DEIC

Medical College (G.W. 01)

SGMH (Geriatric Ward 02)

CHC Gangeo

CHC Raipur k 0

CHC Govindgarh(REWA)

Govt K G Girls Hostel

Govt K G Girls Hostel 

CHC Jawa

CHC Hanumana

CHC Mauganj

Govt Boys Hr S School Teother

CHC Sirmour

PHC Devtalab

PHC Dhera

Ayurvedic College Nipaniya

PHC Rahat

CHC Simariya

PHC Baikunthpur

PHC Beeda

CHC Gurh

CHC Chakghat

PHC Manganwa

PHC Lalgaon

PHC Rahat 

SGMH GW 3

SGMH GW 4

RAIPURSONAURI PHC

PHC GARHI Teother Rewa

CHC Hanumana (W 01)

PHC manganwa 2

SGMH GW 

CHC Govindgadh 

Sindhu Bhawan Rewa (DH 02)

UPHC Bodabag

UPHC Ratahara

Sanjeevani Clinic Chirahula

sanjeevani Clinic Dhekha Rewa

New Site FLW Jawa

VINDHYA HOSPITAL AND R.C. REWA

REWA HOSPITAL AND R.C. REWA

PHC Dewas

PHC Tiwani

PHC Jaraha

PHC Jodauri

PHC Teekar

PHC Dihiya

PHC Pahadi

PHC Chaukhandi

PHC Manikwar

PHC Laxpanpur

PHC Chachi

PHC Chachai

PHC Baron 1

PHC Ragauli

PHC Dabhaura

PHC Malaigawan

PHC Amiliya

Ayurvedic College Nipaniya 

SHC MAHSAW

SHC BAIJNATH

SHC Rousar

SHC Panni

SHC SITAPUR

SHC Baheradabar

SHC Kankar

SHC Sohagi

SHC Chaukhra

PHC Beerkham

SHC Tangaha

PHC Majhiyar

SHC Phutaundha

SHC Pipara Sirmou

SHC Busaul

SHC Kumhara Judwani

SHC BADARAON GAUTAMAN

SHC HardiKala

SHC Tilkhan

SHC Mau New

SHC Shahpur New

SHC Soora

SHC Kandaila

SHC Garh

SHC Rajdhau

SHC Patehra

SHC Khunta

SHC Kharra

Panchayat Bhavan Senua PURWA

SHC Panwar

SHC Raghuraj Garh

SHC Padara Raipur K

SHC Deogaon2

SHC Bankuniya

SHC Chhijwar

SHC Patehara

SHC Karah

SHC Chunari

PHC Piprahi

UPHC Khairi Nai Basti

Civil Dispensary APS

SHC Hardoli Jawa

SHC Sonvarsa

SHC SHC BAHERANANKAR

SHC Chaura Teother

SHC Mangi

SHC Kot

SHC Hinauta Dewarth

Sanjeevni Rani Talab

SHC KONI NEW Mg

SHC Paira

PHC SHIVPURWA Ug

PHC Bholgarh

PHC BHATLO Ug

 

टीका जरूर लगवाये ,

यह पूर्णतः सुरक्षित है,

घर पर रहे,सुरक्षित रहे,

हाथ होते रहे ,मास्क पहने ,

दो गज की दूरी बनाए रखे ।


Stay home ,stay safe


Saturday, May 1, 2021

बंगाल में लोकडाउन का खेला होवे

 चुनाव के खत्म होते ही बंगाल में आंशिक lockdown कर दिया गया है । जैसा की पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि बंगाल में जैसे ही चुनावो का सिलसिल खत्म होगा बंगाल में भी lockdown की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।



चुनाव खत्म होने के दूसरे दिन ही बंगाल में lockdown लगना शुरू हो गया है। जो नेता चुनाव के दौरान सभी पार्टी के नेता बड़ी बड़ी रैलियां जनसभा पैदल मार्च निकाला करते थे और अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रहे थे अब जब corona ने भयावर रुप में लिया है तो सिस्टम को डोस दे रहे है तो कोई किसी और को बस किसी भी तरह से अपनी जिम्मेगारी से अपना पल्ला झाड़ लेना चाह रहे है।

अब जनता corona से बेहाल हैं और हॉस्पिटल के चक्कर काट रही है । पिछले कुछ दिनों में बंगाल में corona केस में भी भरी उछाल आया है। 

बंगाल चुनाव के बाद अब corona का खेला चालू हो गया है बंगाल में हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है यही हाल रहा तो बंगाल का हाल महाराष्ट्र जैसे या उससे भी बदतर हो जायेगे ।